लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ के शपथ ग्रहण
उदयपुर। लायंस क्लब की पहली अंतरराष्ट्रीय निदेशक संगीता जटिया ने कहा कि लायंस को क्यों जॉइन करते हैं। कभी कभी तो लगता है कि कोई न कोई कमजोरी दिमाग में है, इसलिए ज्वॉइन किया। जिंदगी मिली है कुछ समय के लिए। खाली हाथ ही आये थे और खाली हाथ ही जायेंगे। सेवा अगर इसमें कर पाए तो वो ही याद रहेगी लोगों को और यह सेवा लायंस से अधिक और किसी के माध्यम से हो नही सकती। निश्चय ही कम सदस्यों से भी परिवर्तन लाया जा सकता है।
वे शौर्यगढ़ रिसोर्ट में लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को पद की जिम्मेदारी बताते हुए शपथ दिलाई।
कार्यकारिणी में लक्ष्मण शाह अध्यक्ष, आशा हिंगड़ और प्रीति जैन उपाध्यक्ष, रेखा नवलखा सचिव, सीमा जैन कोषाध्यक्ष, डाॅ. सुरेश सिसोदिया मेम्बरशिप चेयरमैन, ओपी जागेटिया लायंस इंटरनेशनल कोआॅर्डिनेटर, फतेहलाल जैन क्लब सर्विस चेयरमैन, सुरेश सोमानी मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन चेयरमैन तथा संजय भंडारी, अनिल वैद, सरोज बोहरा, शांति सचान, मधु चतुर और कैलाशदेवी जैन निदेशक चुने गए।
जटिया ने कहा कि कोई भी क्लब ज्वाइन करें लेकिन कुछ तो करें जरूर। ट्रेडीशंस बदलने होंगे लेकिन आज नए अध्यक्ष शाह के साथ उदयपुर को देखा तो लगा कि कुछ संबंधित ट्रेडिशन बरकरार रहने चाहिए। नए लोगों को लाएं। वे प्रश्न उत्तर करें तभी परंपराओं का पता चल पाएगा। थोड़ा बदलाव लाना चाहिए।
क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मण शाह ने कहा कि क्लब पदाधिकारियों को जिस तरह पदस्थापित किया है, वो सराहनीय है। समारोह के आयोजन में सहयोगी सभी साथियों का दिल से आभार व्यक्त किया। अपने सेवा कार्यों के माध्यम से संख्या बल में कम होते हुए भी प्रशासनिक क्षमता से जो पहचान बनाई है वो सराहनीय है।
विशिष्ट अतिथि उपप्रांतपाल डीएस चैधरी ने कहा कि लायनिज्म के इतिहास में संगीता जटिया का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। काम कोई छोटा या बड़ा नही होता, उसे स्वीकार करना चाहिए। नारी सशक्तिकरण का युग है। आज महिलाहें हर क्षेत्र में अपना स्थान बना रही हैं। 1925 में हेलन ने पहली बार किसी कन्वेंशन में हिस्सा लिया। 1986 में पहली बार कैलिफोर्निया में कोर्ट के आदेश के बाद 1987 से महिलाएं लायन मेम्बर बन सकीं। 2012 में हिंदुस्तान की पहली अंतरराष्ट्रीय निदेशक बनीं। सभी लायनेस को लायंस में इस वर्ष के अंत तक बदल देंगे। समस्या कितनी भी बड़ी हो, समाधान के प्रयास कितने किये गए, सफलता उस पर निर्भर करती है।
विशिष्ट अतिथि उपप्रांतपाल अविनाश शर्मा ने कहा कि काम ऐसा करें कि सब को याद रहे। 4 वर्ष पूर्व आबू रोड मेरे कार्यकाल में उदयपुर लायंस क्लब मेवाड़ की टीम द्वारा पौधरोपण किया गया, वे आज पल्लवित हो चुके हैं।
विशिष्ठ अतिथि उपप्रांतपाल संजय भंडारी ने कहा कि क्लब सदस्यों ने मुझ में जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। क्लब के साथ सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता अधिक से अधिक करने का प्रयास रहेगा।
सुनील मारू और ऋतु मारू ने लायंस की अक्षय पात्र योजना के लिए 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। जालोर से आये जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी सोनी का भी अभिनंदन किया गया।
पूर्व मल्टीपल कौंसिल चैयरमेन अरविंद चतुर ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया। लायंस क्लब मेवाड़ अध्यक्ष ओपी जागेटिया ने क्लब की जानकारी दी। क्लब सचिव तृप्ति सिसोदिया ने क्लब गतिविधियों की जानकारी दी।
आरम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का माल्यार्पण, उपरणा, स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। प्रीति जैन ने ध्वज वंदना की। सभी रीजन और जोन चेयरमैन का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। संचालन सुनीता वैद ने किया।