सीडब्ल्यूसी के नवनियुक्त सदस्य रघु मीणा का उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत
उदयपुर। सीडब्ल्यूसी के सदस्य नियुक्त होने के पश्चात् दिल्ली में आयोजित बैठक में भाग लेकर उदयपुर पहुचने पर पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा का भव्य स्वागत हुआ। मीणा आज प्रातः अजमेर से वाया भीलवाड़ा चित्तौड़, मंगलवाड़ होते हुए उदयपुर पहुंचे।
निर्धारित समय से करीब पांच घंटे देरी से पहुंचे मीणा ने सुखाडि़या रंगमंच पर हुई सभा में मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ जुमलेबाजी से सरकार नहीं चलती है। 15 लाख एक एक आदमी के खाते में डालने का झूठा वादा किया। राज्य सरकार ने 15 लाख नोकरिया देने का वादा किया। एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। सिर्फ झूठ बोलकर सरकार चला रहे हैं।
मीणा ने कहा कि मुझे एक साधारण आदमी को सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने जो जिम्मेदारी दी उसको पुरी इमानदारी से निभाउंगा। मैं सरपंच से लेकर विधायक यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री और सांसद पद पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं से पहुंचा। हमें उदयपुर संभांग में कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास करना है।
कांग्रेस ने मेवाड़ में सी.पी. जोशी, डा. गिरिजा व्यास सहित कई नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी दे रखी है। हम सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना है। भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति करती है । कांग्रेस भाई चारे एवं सदभाव की राजनीति करती है। सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजूट होकर आम जनता तक भाजपा सरकार की नाकामियों को पहुंचाये। कार्यकर्ता कांग्रेस की सरकार बनाये। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने कहा कि रघुवीर सिंह मीणा को बनाने से मेवाड़ में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। मीणा शान्त एवं मधुर स्वभाव के धनी हैं। इनके इसी स्वभाव के कारण सोनिया जी एवं राहुलजी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। सभा को प्रदेश महासचिव शंकर यादव, जगदीश राज श्रीमाली, मांगी लाल गरासिया, प्रदेश सचिव नारायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष छगन लाल जैन, डॉ. मधुसूदन शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोिधित किया। इस अवसर पर सहित शहर एवं देहात कांग्रेस कार्यकारीणी के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ नेतागण एवं सेकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रास्ते में कई स्थानों पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विभिन्नो जिलों, गांवों के बाद पावर हाउस चौराहे पर इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, जिंक स्मेल्टर चौराहे पर प्रकाश श्रीमाल, मांगी लाल धाकड़, देबारी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष लोकेश चौधरी, बेड़वास पुराना आरटीओ आफिस के बाहर प्रताप नगर चौहारा पर शहर एवं देहात कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रतान नगर थाने पर इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश व्यास के नेतृत्व में स्वागत हुआ। उसके पश्चात् आईटीआई घाटी, ग्लास फैक्ट्री, सुन्दरवास, गणेश जैन छात्रावास, ठोकर रेल्वे स्टेशन, ठोकर चैराहा, सेवाश्रम चौराहा, पेट्रोल पम्प, बीएन कालेज, कामर्स कालेज, भट्टा चौराहा, गुरुद्वारा पर भी सेकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
फतह स्कूल हनुमान मन्दिर के बाहर पूर्व विधायक बसन्ती देवी के नेतृत्व में सलूम्बर विधान सभा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। गिर्वा के सरंपच मोहन लाल भील एवं शंकर लाल मीणा, पीसीसी सदस्य निर्मला चौधरी, मेवाड़ मोटर गली के बाहर लसाड़िया सरपंच रुपलाल मीणा सूरजपोल चौराहे पर पीसीसी सदस्य बंशीलाल मीणा पीसीसी सदस्य सुरेश श्रीमाली एवं फतहसिंह राठौड़ बापू बाजार, देहलीगेट पर जगह जगह, कस्तूरबा हाॅस्पीटल के बाहर बोहरा समाज ने, शक्ति नगर पर सिन्धी समाज ने स्वागत किया। देहलीगेट पर अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश सचिव शकिल खान ने फलों से तोला।
मीणा के स्वागत में शहर में 151 के करिब स्वागत द्वार लगाये गये। जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबजी की गई। मिठाईयां एवं फलों का वितरण किया। फतह स्कूल से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के रुप में टाउनहाल पहुंचे। जुलूस में ढोल नगाड़े एवं मादल के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे। गवरी भी खेल रहे थे।