उदयपुर। पेसिफिक मेडीकल कालेज एवं हास्पीटल एवं फिजिपावर के संयुक्त तत्वावधान में स्ट्रोक रिहेबिलिटेशन स्किल विषय पर दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।
पीएमसीएच के न्यूरोलोजी विभाग के लेक्चर थियेटर में आयोजित कार्यशाला में एम्स दिल्ली के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डा. हरप्रीत सिंह ने स्ट्रोक (लकवा) रोग में फिजियोथैरेपी चिकित्सा के नए आयामों के बारे में बताया गया। समन्वयक डा. हिमानी भारद्वाज मुदगल ने वर्कशाॅप में स्ट्रोक (लकवा) के मरीजों के लिए फिजियोथैरेपी के नए नए टास्क एवं फक्षनल इलेक्ट्रिक स्टूमिलेशन मशीन के माध्यम से चिकित्सा के नए तरीकों के बारे में बताया । इस कार्यषाला में ग्वालियर के डा. सुशील राठौर, डा. शशांक आप्टे, सवाई माधौपुर के डा. अमित जैमिनी सहित 20 से ज्यादा फिजियोथेरेपिस्टों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डा. अतुलाभ वाजपेयी, डा. नरेन्द्र मल, डा. रमाकान्त, डा. राजेश खोईवाल, डा. विकास सिंह, डा. गणेश गुप्ता एवं फिजियोथेरेपिस्ट डा. रचना सिंघवी का आभार व्यक्त किया।