उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज झाड़ोल रोड़ स्थित पाई मशरूम पालन केन्द्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण किया।
क्लब अध्यक्ष प्रमोद चैधरी ने बताया कि इस परियोजना के तहत 15 अपर्याप्त गढ़े हुए पौधों का वृक्षारोपण किया तथा इसमें 50 ग्रामीणांे ने भी सहयोग किया और उन्हांेने उन पौधों के सरंक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर लायन केजी मुंदड़ा, लायन दीपंाकर चक्रवर्ती, लायन वर्धमान मेहता, लायन के एल पुनमिया, लायन दीपक वाही, लायन मनप्रीत सिंह ढिंगरा, और लायन जगदीश अडा ने इस कार्यक्रमों में सहयोग दिया। दीपंाकर ने ग्रामीणों को मशरूम उत्पादन बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया। क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चैधरी और लायन के जी मुंदड़ा ने ग्राफ्टेड पौधों और उनके संरक्षण के महत्व के बारे में बताया।