उदयपुर। विज्ञान समिति उदयपुर द्वारा विज्ञान समिति परिसर में आयोजित डाॅ. डी.एस. कोठारी विज्ञान चेतना अभियान 2018 के तहत आज डीपीएस के छात्रों का विज्ञान माॅडल प्रदर्शन प्रतियोगिता मेें उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
प्राचार्य संजय नरवारिया ने बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित इस माॅडल प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की छात्रा मानवी मारू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मानवी ने पाचनतंत्र के विभिन्न अंगों में होने वाली बीमारियों के घरेलू उपचार को अपने माॅडल के जरिये द्वारा दर्शकों तक पहुँचाया। वहीं कक्षा दसवीं की छात्रा सविज्ञा सोनी ने खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाँच का माॅडल प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं के छात्र तेजस्वत ने विज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।