प्रदर्शनी में 30 स्टॉल में नामचीन ब्राण्ड्स, तैय्यब का लहरिया होगा खास
उदयपुर। छिपी हुई प्रतिभा एवं कला को प्रोत्साहन देने एवं उनकी बिक्री को बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए दो दिवसीय प्रदर्शनी ड्रीम कैचर तीन अगस्त से होटल गोल्डन ट्यूलिप में शुरू होगी। इस प्रदर्शनी में वस्त्र संसार होगा तो हस्तकला का प्रदर्शन भी होगा। यहां तक कि कई नामचीन डिजाइनर अपने उत्पादों को यहां लेकर आएंगे।
उदयपुरवासियों को यह अनूठी सौगात देने वाली महिला उद्यमी कुंतल भण्डारी एवं सुरभि बोर्दिया ने बताया कि ड्रीम कैचर एक ड्रीम है, जो इस प्रदर्शनी में साकार होगा। इस शहर में नहीं मिलने वाली चीजों को एक छत के नीचे प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी में ३० स्टॉल लगाई जाएगी जिसमें कई ब्राण्ड्स का प्रदर्शन किया जाएगा। नामचीन डिजाइनर भी शिरकत करेंगे। -प्रदर्शनी में जोधपुर का बारीक लहरिया, अहमदाबाद की बांधनी, शिबोरी, डायमण्ड ज्वैलरी, जडाऊ गहने, ट्रेडिशनल एवं एंटिक ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी, स्टोन की मालाएं, धागे की ज्वैलरी, गोटापत्त्ती की साड़िया, सूट, बैग, राखियां, सजावटी उत्पाद एवं हैण्डमेड गिफ्ट का प्रदर्शन होगा। प्रदर्शनी में राष्ट:पति अवार्ड प्राप्त तैय्यब का लहरिया खास होगा। प्रदर्शनी में ८ फूड काउंटर पर शहरवासी कई ब्राण्ड फूड का जायका ले सकेंगे।