पेसिफिक का आयोजन ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट
उदयपुर। ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट 2018 का आयोजन 3 व 4 अगस्त को होगा। भारत को दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने हेतु दुनिया के ख्यातनाम शिक्षक व षिक्षाविद् सम्मिलित होंगे।
भारत के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, विभिन्न राज्यों से उदयपुर पहुंच रहे है। उदयपुर में यह सबसे बड़ा आयोजन दरबार हाॅल, सिटी पैलेस में रखा गया है। इसका मुख्य प्रायोजक कर्ता पेसिफिक विष्वविद्यालय है। संस्था सचिव राहुल अग्रवाल ने बताया कि पेसिफिक हमेषा से ही ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने में लगा रहता है, और हमें खुषी है कि हम इस विद्यासागर मंथन में शरी कहो कर आने वाले समय में भारत को विश्व में शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख राष्ट्र बना सके। एचआरएच ग्रुप के लक्ष्यराज सिंह का भी इसमें प्रायोजन हैं। उन्होने बताया कि मेवाड़ की इस भूमि पर ऐसे आयोजन का होना उदयपुर के लिए गर्व की बात हैं।
पेसिफिक यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव में ख्यातनाम वक्ता भाग लेने जा रहे है। फिरोज वरूण गांधी, लक्ष्यराज सिंह मेवाड, ले. कर्नल (रिटा.) शेखर, अमित कौषिक, अमित लोढ़ा (आइजी पुलिस), डाॅ. अमलन के. साहा, अरूणाभ सिंह, आतिफ शाकिर, ब्रेडली लोइसेले, दिव्यालाल, ललित याग्निक, राधिका सिन्हा, प्रीती हिंगोरानी, डाॅ. स्वाती पोपट वत्स, वैभव कुमार श्रीवास्तव, सिम्मी हार्डिना आदि वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे।
पेसिफिक विष्वविद्यालय के शरद कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में षिक्षाविदको को षिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। उदयपुरसंभाग के सारे विद्यालयों के प्राध्यापकों को भी इस विषेष आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया और करीब-करीब सभी ने अपनी सहभागिता के लिए इच्छा जताई है। पेसिफिक विष्वविद्यालय का लक्ष्य षिक्षा में सुधार के लिए हर संभव मदद करने का रहता है तथा भविष्य में भी षिक्षा जगत से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आष्वासन दिया।
स्कून्युज के फाउंडर व मुख्य कार्यकारी रवि संतलानी ने बताया कि शिक्षा के इस महाधिवेशन में विद्वजनों से प्राप्त एक भी सुविचार शिक्षा के क्षेत्र में मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए आ जाए तो इस सम्मेलन का औचित्य पूरा हो जाऐगा।