उदयपुर। आधार फाउण्डेशन व रोटरी क्लब पन्ना ने आज केन्द्रीय कारागृह में महिला कैदिष्ेां क जहां सेनेटरी नेपकिन बांटे वहीं स्त्री रोग एवं कैंसर रोग विशेषज्ञों से उनकी जांचे करायी।
क्लब अध्यक्ष तारिका भानूप्रतापसिंह ने बताया कि जेल में लगाये गये चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग एवं ओबस्टेªटिक्स रोग विशेषज्ञ सहायक प्रोफेसर डाॅ. जीनी गुप्ता, कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. ज्योति चैहान ने महिला कैदियों की जांचे की। जिसमें एक भी रोगी कैंसर रोगी नहीं पायी गई। इस अवसर पर शिवानी मेमोरियल टस्ट सवीना की मीना जैन, बीना भण्डारी, विनीता नलवाया,ज्योति नलवाया, कोमल जैन, भानूप्रातपसिंह धायभाई, फातिमा शब्बीर,नारायण चैधरी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर महिला कैदियों के बच्चों को साईकिल, स्टेशनरी, खिलौने बांटे।