उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज हिरणमगरी से. 14 स्थित समुदायिक भवन में अलमारी भेंट की गई।
क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि पिछले काफी समय से सामुदायिक भवन मेंअलमारी की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसे क्लब ने पूरा किया। इस अवसर पर सचिव अंजू माहेश्वरी, सुन्दरी छतवानी, रेखा भाणावत, कांता जोधावत सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।