अगस्त माह में प्रारंभ होने वाली जुनियर खिलाडियो की पेसिफिक प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु 8 टीमो के लिए खिलाडियो का चयन कर लिया गया। इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम उम्र के खिलाडी ही भाग ले सकते है।
सभी टीमो को बराबर ग्रेड के खिलाडियो को लेने का अवसर प्रदान किया गया। खिलाडियो की ग्रेड उनको पहले अभ्यास मैच खिलाकर उनके प्रदर्शन के आधार पर तय की गई। टीम के कोच व कप्तान ने अपनी टीम की आवश्यकता अनुसार खिलाड़ियों को मांगकर अपनी टीम का गठन किया। प्रत्येक टीम में 3 खिलाडी 16 वर्ष से कम तथा ग्रामीण इलाके में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए 1 खिलाड़ी वहाँ से लेना अनिवार्य किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही हे व पहली बार रंगीन ड्रेस व सफेद बाल में मैच खेले जाएंगे। तथा खिलाडियो को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी तथा खिलाडियो को जीतने पर क्रिकेट के उपयोगी
सामान व किट बेग प्रदान किये जायेंगे। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य जूनियर खिलाडियो को रणजी ट्रॉफी खिलाडियो के मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय क्रिकेट में तथा दबाब में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे किया जाय का अनुभव प्राप्त होगा जो उनके भविष्य के लिए लाभदायक होगा। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य ग्रामीण इलाकों से छुपी हुई प्रतिभाओ को खोज कर उन्हें अवसर प्रदान करना हे। यह प्रतियोगिता भी उदयपुर के ग्रामीण इलाके करणपुर में ही खेली जाएगी