उदयपुर। गत 28 जून को देशभर में एकसाथ स्केटिंग कार्यक्रम में उदयपुर से साहिल स्केटिंग कॉलेज के 103 स्केटरों ने भाग ले कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
कोच इमरान ने बताया कि उन बच्चों को एम .डी. एस. सी. सै.स्कूल के प्रांगण में इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में एमेच्योर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य व इंटरनेशनल स्केटर शाबाज सिद्दीकी,उदयपुर से फिल्म लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी, सूर्यप्रकाश सुहालका ,गोयनका स्कूल की प्रबंधक श्रीमती रितु चैधरी, एम. डी. एस स्कूल प्रबंधक डॉ.शैलेन्द्र सोमानी, कांग्रेस के पूर्व अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष इमरान भूट्टो,इंटरनेशनल वुशु मास्टर विष्णु जोशी व भीलवाड़ा से रणजी हॉकी ट्रेनर अजित जैन ने इन बच्चों को रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।