पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में ऑगमेंटेड तथा वर्चुअल रियलिटी पर सेमिनार का आयोजन हुआ| संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने इस क्षेत्र में नए रोजगार के अवसरों की जानकारी दी।
साथ ही बताया कि वर्चुअल रियलिटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके अच्छे पैकेज रोजगार पाया जा सकता है| सेमिनार की मुख्य वक्ता हैप्पी मोंगो कंपनी से सेजल सामर थी| सेजल ने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में ऑगमेंटेड तथा वर्चुअल रियलिटी के प्रयोग एवं इस क्षेत्र से जुडी तकनीकी बारीकियों की जानकारी दी| सेमिनार में विद्यार्थियों ने वी आर ग्लासेज तथा अन्य वी आर उपकरणों के प्रयोगों का अनुभव प्राप्त किया| मेडिकल तथा इंजीनियरिंग क्षेत्रों में हो रहे नवीनीकरण में वी आर तकनीक के उपयोग के बारे में छात्रों को बताया गया| सेमिनार में फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के सभी संकायों के विभागाध्यक्षों, फैकल्टी मेंबर्स सहित 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया|