मारवाड रेलवे स्टेशन ए श्रेणी के स्टेशनों में प्रथम
रेल मंत्रालय की पहल पर भारतीय रेलवे के सभी ए-1 एवं ए श्रेणी के स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग के निर्धारण हेतु मई 2018 में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से 75 ए-1 श्रेणी और 332 ए श्रेणी स्टेशनों का स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया जिसमें प्रक्रिया मूल्यांकन, प्रत्यक्ष निरीक्षण और पैसेंजर फीडबैक के आधार पर अंक प्रदान किए गए। इसमें अजमेर मंडल के ए-1 श्रेणी में अजमेर स्टेशन और ए श्रेणी में मारवाड़ जंक्शन, उदयपुर सिटी, भीलवाड़ा,फालना, आबूरोड एवं रानी स्टेशनों को शामिल किया गया था।
सर्वेक्षण का परिणाम रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जारी किया जिसमें अजमेर मंडल के सभी स्टेशनों ने विगत वर्ष की रैंकिंग में अत्यधिक सुधार किया और मारवाड़ जंक्शन ने ए श्रेणी में भारतीय रेलवे के 332 स्टेशनों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया जबकि पूर्व सर्वे में मारवाड़ जंक्शन स्टेशन की 168 वीं रैंक थी। इस श्रेणी में मंडल के उदयपुर सिटी स्टेशन ने चौथी (पूर्वे सर्वे में 141वी रैंक), भीलवाड़ा ने 10वीं (पूर्वे सर्वे में135वी रैंक), फालना ने 23वीं (पूर्वे सर्वे में 153 वी रैंक), आबूरोड ने 36वीं (पूर्वे सर्वे में 148 वी रैंक) , रानी ने 71वीं (पूर्वे सर्वे में 182 वी रैंक) रैंक हासिल की।