स्कूलों, कॉर्पोरेट्स सहित संस्थावनों में फहराया तिरंगा
उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में देश का 72 वाँ स्वाधीनता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि कर्नल जेपी सिंह, वीएसएम, ग्रुप कमांडर और डायरेक्टर एनसीसी ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से
परिपूर्ण एकल गीत, समूह नृत्य, समूह गान आदि अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्या आशिता अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनका परिचय दिया एवं छात्रों को अपनी कर्तव्य निष्ठा के लिए पे्ररित किया। मुख्य अतिथि कर्नल जे.पी. सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश की भावी पीढ़ी हैं और उन्हें देश की सेवा और रक्षा हेतु अपना सर्वस्व त्यागने को तैयार रहना हैं। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य संजय नरवारिया ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों को नेक कार्य कर देश की प्रगति में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी।
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री पंकज कुमार ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिती में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हिन्दुस्तान जिंक के उपाध्यक्ष एवं हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान ज़िंक अपने उद्योग के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक कल्याण एवं ग्रामीण उत्थान, पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा, वंचितों को शिक्षा, जीवनयापन एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति सदैव कटिबद्ध है। हमें अपने देश एवं हमारी कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क को नई ऊंचाइयों पर स्थापित करना है।
गुरुनानक स्कूल हिरणमगरी सेक्टर 4 में 72 वा स्वतन्त्रा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वझारोहण संस्थान के संस्थापक श्री के.एस गिल , संस्थान अध्यक्ष चिरंजीव सिंह ग्रेवाल, संसथान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा, एवं प्राचार्य विभा व्यास ने किया एवं सभी को 72वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। बच्चों ने पीटी प्राणायाम, समूह गान एवं समूह नृत्य किया। संचालन कीर्ति सोनी ने किया।
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर झण्डारोहण कॉलेज प्राचार्या ऋतु मथारू ने किया। इस अवसर पर मथारू ने उपस्थित बच्चों एवं समस्त जनसमुदाय को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दीi एवं इस अवसर पर उपस्थित सभी जनसमुदाय को बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ की शपथ दिलाई। कार्यक्रम संचालन प्रोफेसर डॉ सुदर्शन सिंह राठौड़ ने किया।
उदयपुर पर्यावरण समिति ने हिरणमगरी से. 5 स्थित वसन्त विहारपार्क में अध्यक्ष सुशील कुमार बांठिया ने झण्डारोहण किया। बांठिया ने बताया कि इस अवसर पर समिति के 250 सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ ली।
हिरणमगरी से. 4 स्थित शंखेश्वर एन्क्लेव में 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डारोहण किया गया। झण्डारोहण आशीष बांठिया ने किया। इस अवसर पर सभी को मिठाई वितरित की गई।
श्रीनाथ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में संस्थापक उमेश नारा व निदेशक गोविन्द दीक्षित, रमेश काटिजा व सुरेश सुखवानी ने ध्वजारोहण किया। गोविन्द दीक्षित द्वारा देश की सुरक्षा में युवाओं के योगदान, महिला सुरक्षा व स्वच्छ भारत की महत्ता तथा देशसेवा में सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।
सन कालेज आफ मेनेजमेन्ट एण्ड साईन्स के शहर स्थित कार्यालय के सभागार में आईएनआईएफडी एवं जेएसजी समता के संयुक्त तत्वावधान में निदेशक अरूण माण्डोत ने बताया कि झण्डारोहण के साथ राष्ट्रगान चारो तरफ गुंज उठा।