उदयपुर। सकल जैन समाज द्वारा स्वाधीनता की 72 वीं वर्षगांठ पर आदिवासी अंचल झाड़ोल तहसील के बाघपुरा मादड़ी उपखण्ड के विभिन्न राजकीय विद्यालय में 2100 छात्रों को नि:शुल्क छाता एवं बिस्किट वितरण किए गए।
संस्थान मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि श्री महावीर युवा मंच संस्थान, जीतो चेप्टर उदयपुर, भारतीय जैन संगठना, जैन जागृति सेन्टर, श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ, जीतो लेडिज विंग, श्री महावीर युवा मंच संस्थान विद्यार्थी प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुंजेला, पादर फला, मासिंगपुरा, रिछावर, रोप, गोरण, कातर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघपुरा, जेकड़ा, गोरण, राजकीय बालिका विद्यालय बाघपुरा, राजकीय शिक्षा कर्मी विद्यालय पादर फला, चौकड़ी आदि विद्यालयों के 2100 विद्यार्थियों को सावन की रिमझीम वर्षा के मध्य देश भक्ति से ओतप्रोत तिरंगे झण्डे के कलर में 2100 छातों का वितरण किया गया। साथ ही सभी बालकों को बिस्किट पैकेट भी वितरित किए गए। श्री भक्ताम्बर सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनय पितलिया, सचिव डॉ. कमलेश जैन ने बताया कि इस दौरान बाहर से पधारे हुए सभी अतिथियों का विद्यालय प्राचार्य किशनलाल सेन ने शब्दों द्वारा स्वागत किया तथा विद्यालय बालिकाओं ने देश भक्ति गीतों पर नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा, महामंत्री सुनील मारू, पूर्व अध्यक्ष श्याम नागौरी, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष राजेश मेहता, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, विद्यार्थी प्रकोष्ठ के संयोजक भूपति परमार, दीपक सिंघवी, दीपक लोढ़ा, सोनल सिंघवी, ममता जैन, ऋतु मारू, सुमन डामर, उर्मिला नागौरी, आशा मेहता, बेला मुर्डिया, मंजू मेहता, मंजू फत्तावत, प्रतिभा सुराणा, कल्पना बोहरा, भारती करणपुरिया, पलक नाहटा, जिनेन्द्र पोखरना, अनिता भाणावत, जेनीत जैन, हार्दिक चोरडिया, नीता धुप्या, वितिक सेठिया, निषित जैन, चिराग जैन, अभिषेक बाबेल, चिराग मोदी, नयन जैन, मुकूल जैन, यश जैन, लक्षित जैन, आयुष पामेचा तथा बाघपुरा क्षेत्र के मांगीलाल लोढ़ा, उपसरपंच निर्मल टेलर, पूनमचंद टेलर, पारस जैन, आशिष जैन आदि ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।