उदयपुर। पेसिफिक विष्वविद्यालय व वन्डर क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में प्रारम्भ होने वाली पीपीएल 2018 किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पेसिफिक विष्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी अजय जडेजा, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट अम्पायर प्रो. रघुवीर सिंह राठौड़, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, जिला संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर, सचिव महेन्द्र शर्मा, राक वुड्स स्कूल के प्रबंधक दीपक शर्मा, गोलछा एसोसियेट्स के निदेशक बी. प्रसाद व पेसिफिक विष्वविद्यालय के शरद कोठारी उपस्थित थे। अजय जडे़जा ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिता जूनियर खिलाड़ी के लिये काफी लाभदायक रहेगी तथा खिलाडि़यों को कहा कि पूरी लगन से खेलें और सर्वश्रेष्ठ प्रर्दषन करें जिससे की भविष्य में आपको इस तरह की प्रतियोगिता में आपको अनुभव प्राप्त हो। साथ ही च्च्स् के आयोजको को शुभकामनाए दी व इस तरह की टूर्नामेंट प्रतिवर्ष कराने के लिए कहा।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रतियोगिता के द्वारा उदयपुर के उभरते हुए खिलाड़ियो के लिए अच्छा मंच बताया तथा खिलाड़ियो को इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन कर भविष्य में उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए अच्छा अवसर बताया। उपस्थित सभी अतिथियो ने भी आयोजको को शुभकामनाए प्रेषित करते हुए इस टुर्नामेंट की सफलता मिलने की कामना की।
अध्यक्ष पेसिफिक ग्रुप के महाप्रबंधक राहुल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस तरह की प्रतियोगिता का मुल मकसद उभरते हुए खिलाडि़यों के साथ ही ग्रामीण क्षैत्र की प्रतिभाओ को भी उचित अवसर प्रदान करना है। प्रतियोगिता के कमिश्नभर डॉ. प्रकाश जैन ने सभी आगंतुको का स्वागत किया। आयोजक सचिव यषवंत पालीवाल ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि प्रतियोगिता के चेयरमेन मनोज चैधरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।