हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में सड़क सुरक्षा के प्रति ग्रामीण समुदाय को जागरूक करने के लिये जावर पंचायत में रिफलेक्टिव टेप अभियान का शुभारंभ हुआ।
हिन्दुस्तान जिंक एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में सभी दुपहिया वाहनधारकों के दुपहिया वाहनों पर सफेद एवं लाल रिफलेक्टिव टेप लगाकर युवाओं में जागरूकता का सन्देश दिया गया । जावर माइन्स के त्रिमूर्ति चैराहे पर आने-जाने वाले सभी दुपहिया वाहन पर जावर माइन्स की सीएसआर टीम ने रिफलेक्टिव टेप लगाई जिसमें जावर माइन्स थाने से हेड कालु लाल थानाधिकारी, कान्सटेबल गोविन्द सिंह एवं विनोद कुमार उपस्थित थे । इस मौके पर युवाओं को दुपहिया वाहन चलाते समय हमेषा के्रश हेलमेट लगाने को प्रेरित किया गया । उल्लेखनीय है कि इस रिफलेक्टिव टेप अभियान में सभी वाहनो पर घर-घर जाकर यह रिफलेक्टिव टेप लगाई जायेगी जिसमें प्रथम चरण में, जाचर माइंस के कुल 12 गाॅंवों में से जावर, भालड़िया एवं नेवातलाई गाॅंव को चुना गया है जिससे आस-पास के गाॅंवो में ग्रामीण समुदायों में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकें । हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के संयुक्त प्रयासों से जुलाई, 2013 से सड़क सुरक्षा मिशन ‘राजस्थान सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जागृति मिशन‘ एक आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रोड़ सेफ्टी मोबाईल वेन एवं 11 सदस्य प्रशिक्षित टीम के माध्यम से चलाया जा रहा हैं। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बीसेफ एवं बीईंग सेफ कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्धेश्य सडक, घर या कार्यस्थल एवं हर स्थान पर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना है, सुरक्षा नियम सुरक्षा के लिए बनाये जाते हैं सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए जिससे परिजनों और बच्चों के स्वयं के मन में सुरक्षा के लिये प्रतिबद्धता उत्पन्न हो।