उदयपुर। सोभागपुरा 100 फीट रोड पर जैनम इंटीरियर का ज्योतिष पीयूष पंड्या व महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने किया।
जैनम इंटीरियर के रोहित कोठारी ने बताया कि आईएनआईएफडी से इंटीरियर डिजाईनिंग का कोर्स करने के बाद बी.एल.मंत्री के यहंा प्रशिक्षण लिया। समारोह में संासद अर्जुनलाल मीणा,पूर्व महापौर रजनी डंागी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रधान खुबीलाल पालीवाल, भोपाल सिंह राणा, सूर्य प्रकाश सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।