उदयपुर। पीएफसी-एसीसीए केन्द्र का उद्घाटन आज यहंा हुआ जहां पर 7 निर्धन योग्य बालिकाओं को सीए बनने की ट्रेनिंग दे कर उन्हें जाॅब उपलब्ध करवायेगा।
केन्द्र संचालिका मीनाक्षी भेरवानी ने बताया कि ये केंद्र विशेष रूप से ग्लोबल सीए की डिग्री की तैयारी के लिये बनाया गया है ताकि सीए परीक्षा में बैठने वाला विद्यार्थी अनुतीर्ण न हो और वैश्विेक स्तर पर उसे कहंी भी जाॅब आसानी से उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने बताया कि केन्द्र का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पुस्तकों के साथ-साथ उनके सम्पूर्ण विकास पर ध्यान केन्द्रीत करना है। जिस कारण हर स्तर पर बच्चों को तकनीकी प्रशिक्षण, टैली एडवांस्ड एक्सेल, जीएसटी, ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग इत्यादि समय समय पर बच्चों को सिखाने के लिये अलग से एक तकनीकी प्रशिक्षण कक्ष बनाया गया है।