पेसिफिक प्रीमियर लीग
उदयपुर। यहाँ करणपुर के पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर आज से प्रारंभ हुई पेसिफिक प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मैचों में मार्वलस एक्सपोर्ट ने वाइट गोल्ड को 7 रनों से व ट्रूली इंडिया ने पैरागोन इंडियंस को 5 रनों से हराया।
पहले मैच में मार्वलस एक्सपोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाए। संजम पाल ने 53 व प्रथम चौहान ने 52 रन बनाए। जवाब में वाइट गोल्ड की टीम 149 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से सर्वाधिक 84 रन आदित्य सिंह ने बनाये। मोहित जैन ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहित जैन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में ट्रूली इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए। अभिषेक ने 39, महेश पूर्बिया ने 36 व भरत सिंह ने 34 रन बनाए। जवाब में पैरागोन की टीम 154 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से हितेश पटेल ने 50 व अनुराग सिंह ने 31 रन बनाये। अभिषेक चंदेल ने 20 वें ओवर में हैट्रिक सहित 3 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच जितवा दियामनीष सुथार 2 विकेट लिए। अभिषेक चंदेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उद्योगपति गुलाब सिंह व पूर्व खिलाडी जितेन्द्र नायर ने प्रदान किये।