पेसिफिक प्रिमियर लीग हितेश पटेल व कौशल प्रजापत के शतक
उदयपुर. यहाँ करणपुर के पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर चल रही पेसिफिक प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए दो मैचों में सरस्वती नर्सिंग ने जेनिया होटल्स को 57 रनो से व पेरागोंन इंडियंस ने मार्वलस मार्बल को 4 विकेट से हराया।
पहले मैच में सरस्वती नर्सिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 168 रन बनाए ।निखिल शुक्ला ने 67 व निखिल सचदेव ने 48 रन बनाए। कन्हया जाट ने 4 विकेट लिए । जवाब में जेनिया की टीम 111 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से सर्वाधिक 27 रन दिक्षान्त वैरागी ने बनाये। हर्ष जैन व ब्रायन मेंकवेन ने 2-2 विकेट लिए। निखिल शुक्ला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दुसरे मैच में मार्वलस मार्बल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 184 रन बनाए । कौशल प्रजापत ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुय 100 रन बनाए व संजम पाल ने 49 रन बनाए। जवाब में पेरागोंन की टीम ने आवश्यक रन 2 विकेट खोकर बना लिए। उसकी तरफ से कप्तान हितेश पटेल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुये नाबाद 123 रन बनाये व अपनी टीम को विजय दिल दी। । हितेश पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार जेनिया होटल्स के पूर्व रणजी खिलाडी शमशेर सिंह व जेनिया होटल्स के नरेंद्र गुजर ने प्रदान किए।