उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा सातवीं एवं आठवीं की छात्राओं ने बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह, उदयपुर में जाकर छात्रों के साथ जन्माष्टमी पर्व के साथ-साथ रक्षाबंधन पर्व भी मनाया।
विद्यालय के समाज कल्याण समिति के प्रभारी एच.सी.नागदा एवं श्रीमती आशा सिंह के निर्देशन में डी.पी.एस. की छात्राओं ने निराश्रित छात्रों को जहंा मिठाई खिलाकर एवं तिलक लगाकर, रक्षासूत्र बांधकर सामाजिक भाईचारें का संदेश दिया वहीं उन्हें जन्माष्टमी पर्व पर बुराई से हर पल लड़ने की प्रेरणा दी।
स्कूल की छात्राओं ने निराश्रित बच्चों के लिये आकर्षक राखियाँ एवं कार्ड बना उस पर शुभकामना संदेश लिखकर उन्हें भेंट किये। साथ ही उनसे भविष्य में आदर्श नागरिक एवं समाजहित में अपने कत्र्तव्यों का निर्वाहन करने का संकल्प करवाया गया। इस अवसर पर राजकीय बाल कल्याण विभाग के अधीक्षक के.के. चन्द्रवंशी, जयप्रकाश शुक्ला (परिवीक्षा अधिकारी), सृष्टि आचार्य (कम्प्यूटर आॅपरेटर) आदि उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवारिया ने छात्राओं द्वारा किए गए इस कार्य के लिए सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया।