पेसिफिक फेकल्टी आॅफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 सितम्बर 2018 को किया गया जिसका शिर्षक चतुर्थ औद्योगिक क्रांति में इंटरनेट की भूमिका में विद्यार्थियों ने अपने पक्ष तथा विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये।
बताया कि अट्ठारहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध तथा उन्नीसवीं शताब्दी के पूर्वार्ध में कुछ पश्चिमी देशों के तकनीकी सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक स्थिति में काफी बडा बदलाव आया और इसमें रोबोस्टिक, कृत्रिम स्त्रोत, यांत्रिक उत्पादकों के बारे में वार्ता की गयी। संस्थान के प्राचार्य दिलेन्द्र हिरन ने बताया कि मानवीय श्रम के स्थान पर यंत्रो का प्रयोग शुरू हुआ नयी नयी मशीने बनी । इस प्रकार दस्तकारी के स्थान पर वैज्ञानिक अनुंसंद्यानों के फलस्वरूप जब कारखानो का जन्म हुआ और उत्पादन में गा्रेथ हुई तो इसे ही औद्योगिक क्रांति की संज्ञा दी गई । वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे हसनैन मोगागमवाला व द्वितीय स्थान पर रहे राहुल लोहार व तृतीय स्थान पर अनीश मनु रहे। संस्थान के प्राचार्य दिलेन्द्र हिरन द्वारा सभी को धन्यवाद दिया।