उदयपुर। द यूनिवर्सल स्कूल फतहपुरा में नॉन फायर कुकिंग मास्टर शेफ प्रतियोगिता का आयोेजन किया गया। जिसका उदघाटन यशोदा गोस्वामी, सुमन राठौड़, जेबा नाज ने किया।
मास्टर शेफ बनकर आये रोटरी मेवाड़ के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने व्यंजन बनाने की विधि और विशेषता के बारे में सवाल जवाब किये। प्राचार्या फातिमा हुसैन ने बताया इस प्रतियोगिता के माध्यम से करीब दो हजार अभिभावकों और बच्चों को फायदा पहुंचा। उप प्राचार्या शमशाद खान ने बताया कि इससे बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना और स्वस्थ भोजन की तरफ प्रेरित करना,जंग फूड से दूर करना मुख्य उद्देश्य था।
विद्यालय निदेशिका मोनिका सिंघटवाड़िया ने बताया कि करीब 50 बच्चों ने चार हॉउस के माध्यम से अपने अनुपम ढंग से अपनी पाक विद्या का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अशोका हाउस ने रशियन सलाद, मिक्स फ्रूट और वेजिटेबल सलाद, पान शॉट जूस बनाकर यशोदा भाटी, पायल प्रजापत, साक्षी सिसोदिया, सोनल पटेल,अफसीन रजा की टीम विजयी रही। ब्रेड इडली, चोको शॉट बनाने वाली शिवाजी हाउस द्वितीय और रमन हाउस ने श्रीखण्ड, कॉर्नभेल बनाकर तृतीय स्थान पर रहे। पीनवेल सैंडविच, रोजी डिलाइट बनाकर टैगोर हाउस ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।समन्वयक सकीना हबीब ने सरप्राइज कुक का खिताब जीता।
प्रतियोगिता में विजयलक्ष्मी प्रजापत, सुमन सिंगोड़िया, चंचल सेन, मधु पुरोहित, रामु देवी निर्णायक की भूमिका अदा की।