हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बी. आई. एस. एल. डी के सहयोग से संचालित ‘समाधान’ परियोजना के अन्तर्गत फलोद्यान हेतु जावर माइंस क्षेत्र के 23 चयनित किसानों को वृक्षारोपण हेतु नींबु, आम व पपीता के पौधे वितरित किये गये।
समाधान परियोजना के अंतर्गत किसानों की आजीविकोपार्जन हेतु फलोद्यान विकसित किये जा रहे है। इन किसानों को परियोजना में ड्रीप इरीगेशन सिस्टम, फैंसिंग, पौधे और खाद व दवाई प्रदान कर उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संकुल प्रभारी महिपाल सिंह राठौड ने किसानों को फलदार पौधे के महत्व के बारे में बताया तथा तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई। जावर माइंस की सी.एस.आर हैड श्रीमती अरुणा चीता, शुभम गुप्ता ने किसानों को फलदार पौधे, फैन्सिंग, स्पै्रपम्प, स्केटियर का वितरण किया ओैर उपस्थित किसानों से बातचीत कर उनसे योजना के बारे में फिडबेक प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि समाधान परियोजना में इस गतिविधि के तहत नेवातलाई , कानपुर जावर , सिंघटवाडा और टीडी के मध्यम श्रेणी के किसानों को जोडा गया है जो वाडी योजना को आगे बढाने में निरंतर गतिशील है। इस मौके पर बीआईएसएलडी स्टाॅफ तथा हिन्दुस्तान जिंक सी.एस.आर फिल्ड काॅर्डिनेटर प्रेम मीणा, मोहन मीणा व बद्रीलाल मीणा उपस्थित रहे।