मूक-बधिर बच्चे करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन
फिनाले में बालीवुड की हस्तियां करेगी परफोरमेन्स
उदयपुर। प्रतिभा किसी की गुलाम नहीं होती। वह तो ईश्वर का दिया हुआ वह तोहफा है जिसके दम पर समय पर आने पर बालक-बालिका की किस्मत में चार चंाद लग जाते है।
नन्हें-नन्हें बच्चों को फैशन के मंच पर अपनी प्रतिभा दिखानें का मौका दिलानें के लिये अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक शो कर चुकी मुबंई की एनिग्मा इवेंट मेनेजमेन्ट कम्पनी 16 सितम्बर रविवार को सौ फीट रोड़ स्थित अशेाका पैलेस में एक आॅडिशन किया जायेगा। जिसमें मिस्टर, मिस,मिसेज एवं किड्स सहित वे बच्चें भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे जो मूक-बधिर है।
एनिग्मा इवेंट मेनेजमेन्ट के दीपक चतुर्वेदी ने आज यहंा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस फैशन शो के आॅडिशन राउण्ड में उदयपुर की चारों केटेगरी में उन प्रतिभाओं को मंच पर लाना चाहते है जो इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है। इस आॅडिशन में शहर के वात्सल्य ग्राम वृन्दावन के मूक बधिर बच्चें फैशन शो के मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ये बच्चें सीधे फाईनल मंे पंहुचेंगे। इन बच्चांे के ठहरने ,खाने-पीने की सभी व्यवस्था कम्पनी की ओर से की जायेगी।
पिछले 17 वर्षो से देश-विदेश में अनेक प्रकार के शो आयोजित कर चुके चतुर्वेदी ने बताया कि बार अपनी तरह के पहली बार आयोजित हो रहे इस शो का फिनाले 25 नवम्बर को सौ फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन्स पर होगा जिसमें बाॅलीवुड की अनेक हस्तियंा अपनी प्रस्तुति देगी। विजेता को पंजाबी एलबम व शॅार्ट फिल्म करने का मौका एवं मेगज़ीन के कवर पेज पर फोटो प्रकाशित होगा। सबसे खास बात यह फिनाले में आने वाले हर प्रतिभागी को किसी न किसी टाईटल से नवाजा जायेगा कोई खाली हाथ नहीं जायेगा।
इस अवसर पर शो की स्टेट डायरेक्टर एवं एनिग्मा मिस इंडिया-2018 विनर प्रिया कुमावत,इवेंट पार्टनर एण्ड एंकर विपुल जैन, एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेंट्स के मुकेश माधवानी, क्रिएशन के राजेश शर्मा,मिस्टर एण्ड मिस फैशन स्टार-2017 विनर उदयपुर की पौषी सिंघवी,माॅडल आयुष चतुर्वेदी,मिस शिल्पा शर्मा,नितिन गुर्जर, बंधन इवेंट के नितिन दशोरा, मौजूद थे।