50 हजार से अधिक का सामान किया भेंट
उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज कानपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध कराकर उसे हैप्पी स्कूल बनाया।
क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि स्कूल में बच्चें के बैठने के लिये 10 बैंचें,पानी की टंकी, बच्चों के लिये स्कूल गणवेश, शूज, लाईब्रेरी बुक्स, 200 काॅपियंा, बाथरूम का सामान, कुर्सियों का रंग-रोगनकर करीब 50 हजार का सामान भेंट किया गया। अब तक क्लब द्वारा दो हैप्पी स्कूल बनाये जा चुके है।
उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में 5 और हैप्पी स्कूल बनाये जायेंगे। इनरव्हील क्लब अब तक इस सत्र में 22 प्रोजेक्ट कर चुका है। इस अवसर पर आज बच्चों को उपहार दिये गये। प्राचार्य मालती मेडम व अन्य शिक्षिकाओं ने काफी सहयोग किया। क्लब ने बच्चों के बैठने के लिये 10 दरियां भी भेंट की। इस अवसर पर कुसुम राठी ,वीना सिंघवी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।