पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंन्ट के एडवेंचर क्लब के विद्यार्थियों का बाघदड़ा नेचर पार्क का दौरा किया।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि एम.बी.ए. में अध्ययनरत विद्यार्थियों में रिस्क लेने की क्षमता में वृद्धि करने, टीम-भावना विकसित करने व लर्निंग बाय डूइंग की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से इस एडवेंचर क्लब का गठन किया गया है। साथ ही क्लब की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में पर्यावरण व इकोसिस्टम के संरक्षण के प्रति भी जागरूकता का भाव उत्पन्न होता है। क्लब गतिविधियों के प्रभाव से छात्र-छात्राओं में स्वाभाविक रिस्क लेने की क्षमता तथा एडवेंचर का भाव उत्पन्न होता है। जो जीवन में करियर निर्माण एवं स्वयं के कारोबार को विकसित करने में सहायक होता है।
एडवेंचर क्लब संयोजक डाॅ. निधि नलवाया व अली यावर रेहा ने जानकारी दी कि क्लब के 82 छात्र-छात्राओं ने बाघदड़ा नेचर पार्क में ‘जिप-लाइन‘ ‘ट्री-वाॅक‘, ‘रोप-वे‘ आदि एडवेचर गतिविधियों में भाग लिया। ट्रिप में पेसिफिक फोटोग्राफी क्लब के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया, और प्राकृतिक वातावरण में अनेक लुभावने दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया।