उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फेकल्टी ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन कालेज में फैकल्टी् डवलपमेंट प्रोग्राम ऑन रिसर्च स्किल्सय सात दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया।
कार्यशाला के तहत प्रो हेमन्त जी कोठारी ने रिसर्च में साहित्य सर्वे के बारे में बताया। प्रो इन्द्रजीत सिंघवी ने शोध पत्र लेखन , क्वालिटिव एंव क्वांटिटेटिव शोध पत्र के आधार, एक अच्छे शोध पत्र के गुण को समझया। उन्होंने रिपोर्टिंग, रेफ्रेसिंग, उद्धरणों और प्रभाव कारकों के स्वरूप को समझाया और प्रो. एससी आमेटा का मुख्य उद्देश्य, संकाय सदस्यों को पुस्तक लिखने की मूल बाते समझने मे सक्षम बनाना था। उन्होंने शोध के महत्व पर चर्चा की और यह भी कहा की एक व्यक्ति को यह समझने की जरूरत है कि उसे एक पुस्तक लिखने की जरूरत क्यो है। एफडीपी बहुत ही संवादात्मक, साम्रगी बनाने और सही लोगों से जुडने के बारे मे जानकारी पूर्ण था। कार्यशाला का समापन प्रो. मारू सर की टिप्पणी के साथ हुआ, जिन्होंने सभी संकाय सदस्यों को अनुसंधान प्रस्तावों के साथ आने और विभिन्न प्रोजेक्ट फंडिग एजेंसियो पर आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. भावना देथा ने सभी प्रतिभागियो को सर्टिफिकेट प्रदान किए और अपने भाषण के द्वारा समझाया कि मेहनत व लगन के साथ करें और अपने आप को साबित करें। डा. दिलेन्द्र हिरन द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।