उदयपुर। जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक द्वारा चलाये गये हेलमेट पहनों अभियान के तहत आज उमरड़ा स्थित अरावली कालेज आफ टेक्निकल स्टडीज कालेज में जागरूकता सेमिनार आयोजित की गई।
क्लब अध्यक्षा तारिका भानूप्रतापसिंह ने बताया कि सेमिनार में बच्चों को जहंा हेमत्रलमेट पहनने से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई वहीं उसके न पहनने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
सेमिनार में बच्चों ने हेलमेट न पहनने पर उनके साथ जीवन में घटित घटनाओं के बारें मंे बताया तो वहंा उपस्थित बच्चों ने हमेशा हेलमेट पहनने की शपथ ली। बच्चों भविष्य में अपने रिश्तेदारों व आमजन को हेलमेट पहनने के लिये जागरूक करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर काॅलेज के एनएल खेतान, हेमन्त धायभाई, संगीता,क्लब के पूर्वाध्यक्ष भानूप्रतापसिंह धायभाई, भावना माहेश्वरी, उमेश मनवानी, दीपक माहेश्वरी अशोक पालीवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।