उदयपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पहाड़ा द्वारा शहर के खेल गांव के तरणताल में आयोजित की गई 62वीं जिला स्तरीय (छात्र/छात्रा) अन्डर-14 तैराकी प्रतियोगिता में डीपीएस की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जरनल चेम्पियनशीप कब्जा किया।
डीपीएस के तैराकी प्रशिक्षक योगेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इशिका रामस्नेही ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते कर 50,100 एवं 200 मीटर फ्री स्टाईल में स्वर्णपदकों के साथ व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राप्त की एवं हिमशिखा पोटलिया ने 50,100 बटरफ्लाई 200 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा मिड ले में रजत पदक प्राप्त किया। गुन्ताश कौर ने 50, 100 मीटर में रजत और 200 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा मिड ले में स्वर्णपदक प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि छात्र वर्ग में विश्वराज सिंह शक्तावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 50, 200 फ्री स्टाईल एवं 200 मी. बे्रस्ट स्ट्रोक में स्वर्णपदक प्राप्त कर व्यक्तिगत चैम्पियन प्राप्त की। डीपीएस ने 4 गुना 100मी. फ्री स्टाईल रिले (इशिका रामस्नेही, गुन्ताश कौर, उत्सवी दवे व हिमशिखा पोटलिया) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग में 4 गुना 100मी. फ्री स्टाईल रिले में विश्वराजसिंह, अनन्त कालरा, इब्राहीम हबीब लक्ष्य पामेचा ने रजत पदक प्राप्त किया। विद्यार्थियों के तैराकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवारिया एवं हैडमास्टर राजेश धाभाई ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उत्साहवर्धित किया।