पेसिफिक प्रिमियर लीग
उदयपुर। करणपुर के पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर चल रही पेसिफिक प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए क्वालीफ़ायर मैच में सरस्वती नर्सिंग ने ट्रुली इंडिया को 36 रनों से व दूसरे एलिमिनेटर मैच में पैसिफिक मेडिकल ने जेनिया होटल्स को 21 रनो से से हराकर कल होने वाले दूसरे क्वालीफ़ायर मैच के लिए क्वालीफाई किया जहां उसका मुकाबला ट्रूली इंडिया से होगा।
पहले मैच में सरस्वती नर्सिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 158 रन बनाए । निखिल शुक्ला ने 19 गेंदों में धुंआधार 51, हर्ष वैष्णव ने 42 व निखिल सचदेव ने 35 रन बनाये । जवाब में ट्रुली इंडिया की टीम 118 रन ही बना सकी । महेश पूर्बिया ने 42 व भरत सिंह ने 37 रन बनाये। हर्ष जैन ने 3 व हर्ष वैष्णव ने 2 विकेट लिए। हर्ष वैष्णव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दुसरे मैच में पैसिफिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 132 रन बनाये। करण सिंह ने 24 व अर्पित पालीवाल ने 22 रन बनाए ।दिक्षान्त वैरागी ने 2 विकेट लिए । जवाब में जेनिया होटल्स की टीम 84 रन ही बना सकी । उसकी तरफ से कन्हैया लाल जाट ने 32 रन बनाए । करण सिंह ने 3 विकेट लिए।करण सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार जेनिया होटल्स के नीरज श्रीमाल , मुजीब शेख व यशवंत पालीवाल ने प्रदान किए।