नीति आयोग के वाइस चेयरमेन डॉ. राजीव कुमार करेंगे उदघाटन
देश-विदेश के 100 से ज्यादा न्यूरो साइंटिस्ट करेंगे शिरकत
उदयपुर। पेसिफिक मेडीकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल के पेसिफिक सेन्टर आॅफ न्यूरो साईन्सेस की ओर से दो दिवसीय कान्फे्रस, 8 वें उदयपुर कोर्स आॅन न्यूरो साईन्सेस अपडेट-2018 का आयोजन 22 एवं 23 सितम्बर को किया जा रहा है।
इस कान्फे्रस का उद्घाटन मुख्य अतिथि नीति आयोग के वाइस चेयरमेन डाॅ.राजीव कुमार, पेसिफिक ग्रुप के संस्थापक बीआर अग्रवाल, पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल, वाइस चाॅसलर डाॅ. डीपी अग्रवाल, प्रिसिंपल डाॅ. एपी गुप्ता एवं पीसीएनएस के निदेशक डाॅ. अतुलाभ वाजपेयी द्वारा किया जाएगा।
डाॅ. अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि ज़ोन के सबसे बड़े मस्तिष्क कार्यक्रमों में से एक होने के कारण इस 8वें उदयपुर कोर्स आॅन न्यूरो साईन्सेस अपडेट-2018 में दुनिया भर के विभिन्न प्रमुख संस्थानों के 100 से ज्यादा न्यूरो साइंटिस्ट्स् करेंगें शिरकत।
डाॅ. वाजपेयी ने बताया कि इस कान्फे्रस का उद्देश्य न्यूरोसाइंसेस के क्षेत्र में काम करने वाले चिकित्सकों को सिरदर्द, स्ट्रोक, मिर्गी, न्यूरो संक्रमण, पुनर्वास, महत्वपूर्ण देखभाल सहित अपने क्षेत्रों में अत्याधुनिक ज्ञान और कौशल को बनाए रखने के लिए एक स्थान प्रदान करना है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, यूसीएन 2018 का लक्ष्य अनुसंधान और न्यूरोइंटरवेंशन को बढ़ावा देने के साथ ही बोटेक्स, न्यूरोसोनोलॉजी और न्यूरो इंटरवेंशन के अनुप्रयोगों में विभिन्न निरंतर शिक्षा पाठ्यक्रमों और कार्यशालाओं की श्रृंखला प्रदान करना है।
झीलों की नगरी में होने वाली इस कान्फे्रस में न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, चिकित्सक, सामान्य प्रैक्टिशनर्स, प्रौद्योगिकीविद और अन्य स्वास्थ्य पेशेवर भाग लेगें। इस वर्कशाॅप में वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं मस्तिष्क गैलरी भी लगाई जाएगी जहां प्रमुख कंपनियां अपने मस्तिष्क रोगीयो के उपचार में काम आनें वालें अत्याधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी।
इस कान्फे्रस से पूर्व पीएमसीएच की ओर से 20 सितम्बर को लकवा एवं मस्तिष्क रोग चिकित्सा एवं परामर्ष षिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मस्तिष्क रोगियों को रियायती दरों पर डीएसए,एम.आर.आई,सीटी स्केन, ईईजी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।