पेसिफिक प्रिमियर लीग
उदयपुर। करणपुर के पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर चल रही पेसिफिक प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए फाइनल मैच में सरस्वती नर्सिंग ने ट्रुली इंडिया को 2 विकेट से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
आज खेले गए मैच में ट्रुली इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 126 रन बनाए । उसकी तरफ से भरत सिंह चौधरी ने 28 व प्रशान्त यादव ने 22 रन बनाये । निखिल शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 4 विकेट लिए। जवाब में सरस्वती नर्सिंग ने आवश्यक रन 8 विकेट खोकर बना लिए। हर्ष जैन ने 28 ,विनोद रेबारी ने 23 तथा निखिल सचदेव व निखिल शर्मा ने 22-22 रन बनाए। प्रशांत यादव ने 2 विकेट लिए। निखिल शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि करण सिंह राणावत को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, हर्ष जैन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, निखिल शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर व निखिल सचदेव को सर्वश्रेष्ठ फिल्डर घोषित किया गया।प्रतियोगिता की सेकंड रनर अप टीम पैसिफिक मेडिकल की रही व फेयर प्ले अवार्ड जेनिया होटल्स को दिया गया। मैच के बाद आयोजित समापन समारोह में पेसेफिक की प्रबंधक प्रीति अग्रवाल , वंडर सीमेंट के सिदार्थ सिंघवी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर बलवंत शर्मा, जिला संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर, एमडीएस के शैलेन्द्र सोमानी व कुबेर सिंह चावड़ा ने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाडियो को व्यक्तिगत पुरस्कार व टीमो को ट्रॉफी प्रदान की। समारोह में अतिथियों का स्वागत डॉ प्रकाश जैन ने किया। प्रतिवेदन राकेश खोखावत ने प्रस्तुत किया , धन्यवाद की रस्म मनोज चौधरी ने की व संचालन यशवंत पालीवाल ने किया।