प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा
उदयपुर। एपेक्स एएमआई द्वारा 16 सितम्बर को सौ फीट रोड़ अशोका पैलेस में मिस्टर एण्ड मिस माॅडल आॅफ इंडिया-2018 व मिसेज ब्यूटी आफ राजस्थान सीजन-2 के लिये आॅडिशन हुए।
एपेक्स एएमआई के निदेशक गोपाल गायरी व प्रबंधक अक्षयसिंह पंवार ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य देश भर में प्रतिभाओं को खोजना है। इस आॅडिशन में भाग लेने वालों का चयन जूरी के रूप में एक्टर व कोरियोग्राफर आशीष केलविन,सीए व प्रोफेशनल फोटोग्राफर सौरभ जैन,फैशन डिजायनर लविना लेखरी ने किया। आॅडिशन का अगला चरण 28 सितम्बर को अहमदाबाद में होगा। कार्यक्रम का संचालन विशाल नैनाणी ने किया।