सांसद जोशी ने हरी झंडी दिखा प्रथम उड़ान को किया रवाना
उदयपुर। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक उदयपुर से हैदराबाद के लिये इण्डिगों की नई उड़ान शनिवार से आरम्भ हो गई हैं।
चित्तौड़गढ़ सांसद एवं एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी.पी.जोषी ने इस उदयपुर-हैदराबाद उड़ान के प्रथम यात्रियों का अभिवादन करते हुये उन्हें शुभकामनायें दी। इसके पष्चात् हरि झंडी दिखा कर उड़ान को रवाना किया। हैदराबाद के लिये सीधी उड़ान उपलब्ध होने से पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ दक्षिण भारत के लिये मेवाड़ वासियों को एक ओर फ्लाइट् मिलेगी। इससे पहले हैदराबाद जाने के लिये कम से कम 6 घंटे का समय लगता था जबकि अब 1 घंटे 35 मिनट में हैदराबाद पहूंचा जा सकेगा। इस फ्लाइट् के आरम्भ होने से आम-जन, विद्यार्थियों और व्यापारियों को हैदराबाद जाने का त्वरित साधन उपलब्ध हो पायेंगा।
गौरतलब हैं कि आगामी नवम्बर माह में बैंगलोर के लिये फ्लाइट् प्रस्तावित हैं, साथ ही पूर्व में उदयपुर से जयपुर, उदयपुर से चैन्नई, उदयपुर से दिल्ली, के लिये नई उड़ाने आरम्भ की गई हैं जिससे यात्रियों को काफी सुविधा हो रही हैं। नई इण्डिगों सर्विस शुरू होने से दिल्ली, मुम्बई, चैन्नई हेतु नई उड़ाने प्रारम्भ हुई ।
इस अवसर पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य मोहब्बत सिंह राठोड़, गणपत मेनारिया, डाॅ गीता पटेल, पारस ढेलावत, नितिन चतुर्वेदी सहित दर्षन शर्मा एयरपोर्ट डायरेक्टर कुलदीप सिंह एवं इण्डिगांे एयरलाईस के असिस्टेंट मैनेजर यष ताजपरा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हैं।