उदयपुर। गाने में शौक रख कर उसे अपना मुकाम बनाने वालों के लिये रोटरी क्लब पन्ना व एम स्क्वायर इवेन्ट एण्ड प्रोडक्शन सिंगिग आइडल उदयपुर प्रतियोगिता-2018 का आॅडिशन आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आॅडिशन आयोजित किये गये। जिसमें हर आयु वर्ग के बच्चों, महिलाओं व पुरूषों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। आॅडिशन में सैकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष तारिका भानूप्रतापसिंह ने बताया कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ के पिंक अभियान के तहत 5 वर्ष से अधिक कोई भी बालक-बालिका, युवक-युवती एवं महिला पुरूष ने भी भाग लिया। मेवाड़ क्षेत्र की यह अब तक की सबसे बड़ी गायन प्रतियोगिता होगी जिसमें मेवाड़ क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशा जायेगा।
उन्होेंने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गो 5 वर्ष से अधिक आयु,सीनियर वर्ग में 15 वर्ष से अधिक तथा सीनियर प्लस 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं व युवक युवतियों के लिये आयोजित आॅडिशन में सुबह से ही उत्साह का माहौल देखा गया।
एम स्क्वायर इवेन्ट एण्ड प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी ने बताया कि आज प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक आॅडिशन आयोजित किये गये। आॅडिशन में आवाज का जादू देखने को मिला। यदि इन प्रतिभाओं को उचित मंच मिले तो उदयपुर से अनेक प्रतिभाएं देश में सिंगिंग में अपना परचम लहरा सकती है।
जय भवानी वड़ा पाव के किशनसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के फिनाले विजेता को ढ़ेरों पुरूकार के साथ एलईडी दी जायेगी और विजेता का संगीत एलबम बनाया जायेगा। आज के आॅडिशन में जज के रूप में दीपक दीक्षित,अशोक गंधर्व,हेमन्त भगनानी थे। इस अवसर पर भानूप्रतापसिंह धायभाई, मुकेश माधवानी,उमेश मनवानी, राकेश सेन, राजेश शर्मा, अशोक पालीवाल,कमल गौड,दिग्विजयसिंह,अर्जुन, प्रवीण जोशी ने सहयोग दिया। दूसरा आॅडिशन 30 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा।