हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की जावरमाइन्स इकाई में को डायेक्टर माईन्स सेफ्टी, प्रबन्धन एवं जा.मा.म.संघ के बीच 21वीं त्रिपक्षीय कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नारायण रजक खान उप महानिदेशक ने की।
वार्ता में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड प्रबन्धन की तरफ से सुनील दुग्गल मुख्य कार्यकारी अधिकारी, लक्ष्मण सिंह शेखावत मुख्य प्रचालन अधिकारी एवं राजेश कुण्डू डायरेक्टर जावर एसबीयू तथा जावर माइन्स मजदूर संघ की ओर से लालुराम मीणा महामंत्री, सुब्रतोदास वरि.उपाध्यक्ष, नगाराम मीणा वरि.उपाध्यक्ष तथा डायरेक्टर माइन्स सेफ्टी की ओर से पीके कुण्डू, डायरेक्टर माइन्स सेफ्टी, एके पोरवाल, डायरेक्टर माइन्स सेफ्टी ने भाग लिया।
प्रबन्धन की तरफ से वर्ष 2017 में आयोजित 20वीं त्रिपक्षीय वार्ता में उठाये गये बिन्दुओं पर हुई प्रगति के बारे में बताया गया। प्रगति पर सभी ने संतोष जताया। कुछ अपूर्ण बिन्दुओं पर कार्यवाही पूर्ण करने का सुझाव दिया। अध्यक्ष महोदय ने मुक्त वार्ता सत्र में सभी पक्षों के विचारों को सुना एवं समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वार्ता में कामगारों की सुरक्षा के संदर्भ में सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की गई, ताकि खनन क्षेत्र में दुर्घटनाओं को कम किया जा सकें।