स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का संकल्प
उदयपुर। महेश सेवा संस्थान एवम् चितरंजन भ्रमणशील इकाई, रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर भुवाणा, चित्रकूटनगर स्थित संस्थान भवन में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ जे.सी. देवपुरा ने किया।
प्रभारी चितरंजन भ्रमणशील इकाई डॉ अंजलि अग्रवाल के साथ डॉक्टर्स ने नेत्र, नाक-कान-गला, स्त्री रोग,मेडिसिन विशेषज्ञों ने 102 रोगियों की जांच व परामर्श का कार्य किया।ब्लड शुगर व ई. सी. जी जांच सुविधाओं के साथ इकाई द्वारा निःशुल्क दवाइयां दी गई। शिविर का संयोजन गोविंद लाल लावटी ने किया।
सचिव श्याम लाल मूंदड़ा ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत विषय पर विचार रखते हुए पॉलीथिन की जगह कपड़े की थैली-थैलियों का उपयोग करने की अपील की।संस्थान द्वारा बनाये गए थैलो का श्रीमती चंद्र कांता देवपुरा,श्रीमती जनक बांगड़ ,श्रीमती लीला जागेटिया व उपस्थित महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महिला ,पुरुष,विद्यार्थियों को महेश पब्लिक स्कूल पिं्रसिपल श्रीमती ज्योति माहेश्वरी द्वारा स्वछता शपथ दिलाई गई। शिविर व शपथ हेतु बड़ी संख्या में संस्थान सदस्य,समाज बंधु व संस्थान भवन के आसपास के नागरिक,महिलाये व विद्यार्थी उपस्थित रहे।संस्थान अध्यक्ष राधाकृष्ण गट्टानी ने संस्थान द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला व आभार प्रदान किया।