विद्यापीठ: दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का आगाज
उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ के संघटक कन्या महाविद्यालय व श्रमजीवी महाविद्यालय के शिक्षा संकाय विभाग में दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह ‘‘रंगीलो राजस्थान’’ का आगाज बुधवार को हुआ।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, डाॅ. भूरालाल श्रीमाली, डाॅ. अपर्णा श्रीवास्तव, डिप्टी रजिस्ट्रार रियाज हुसैन, सुभाष बोहरा, प्राचार्य प्रो. सुमन पामेचा, प्रो शशी चित्तौडा, प्रो सरोज गर्ग, माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में शिक्षा संकाय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति और लोक गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं जिनमें मेहंदी, रंगोली,कोलाज,पोस्टर मेकिंग, खेलकूद आदि के विजेताओं को स्मृति चिहृन देकर सम्मानित किया। दूसरी ओर डबोक स्थित कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य अपर्णा श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद घूमर, लहरियो, गोरबंद, कालबेलियो, अस्सी कली का लहंगा, होलियां में उडे रे गुलाल, बाजूबंद री लूम, लड उलझी-उलझी जाए, पधारो म्हारे देस आदि पर रंगारग एकल व सामूहिक प्रस्तुतियों का दर्शकों ने खूब आनंद लिया। नये एवं पुराने छात्रों का स्नेह मिलन भी हुआ। धन्यवाद भूरालाल श्रीमाली ने दिया।