नारीत्व संस्थान की ओर से शुक्रवार को भूपाल नोबल्स महाविद्यालय की स्नात्कोत्तर छात्राओं के साथ एक संगोष्ठी हुई जिसमें कुल 400 छात्राओं और फेकल्टीज ने भाग लिया।
स्तन कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. गरिमा मेहता ने छात्राओं को बताया कैसे इस बिमारी का स्वयं स्तन परिक्षण कर पता लगाया जा सकता है और बचा जा सकता है। क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए व किस उम्र की महिलाओं को मेमोग्राम करवाना चाहिए।
छात्राओं को प्रेमलता चौधरी जो कैंसर सर्वाइवर है ने भी संबोधित किया ओर कहा कि कैंसर का पता चलने पर घबराना नहीं चाहिए। सही इलाज व सकारात्मक सोच से इस बिमारी के साथ जंग लड़ कर जीत हासिल की जा सकती हेै। वहां मौजूद डाॅ. प्रेमसिंह जी रवलोत, प्राचार्य एवं डाॅ. अपर्णा शर्मा, अधिष्ठाता, महाराणा भूपाल नोबल्स काॅलेज, उदयपुर ने कहा इस पहल से नयी पीढ़ी जागरूक होगी व अपने घर में सबको जागरूक करेगी।