उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज लायंस सेवा सप्ताह के तहत आज कानपुर स्थित स्टेनवर्ड सी.सै.स्कूल के बच्चों के साथ सामाजिक बुराईयांे के खिलाफ रैली निकाल कर आमजन को उन बुराईयों से दूर रहने का संदेश दिया।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चैधरी ने बताया कि रैली में बच्चें पयार्वरण संरक्षण,स्वच्छ भारत-हरा भारत, नशा मुक्ति, एडमिच गर्ल चाइल्ड के नारें लिखी तख्तियां ले चल रहे थे। बच्चें बहुत उत्साह के साथ नारें लगाते हुए चल रहे थे। गंाव के लोगों ने बुराईयों से दूर रहने की बातें कहीं।
सचिव के.वी.रमेश ने बताया कि इस अवसर पर प्रमोद चैधरी,लायन के.जी.मुंदड़ा ने ग्रामीणों से अपने परिवार के किसी के भी जन्मदिन पर गांव में एक पेड़ लगानें की बात कहीं, जिस पर सभी ने सहमति जताई। रैली में लायन वर्धमान मेहता, लायन प्रवीण अंचालिया, दीपक वाही, पीयूष धर्मावत, नरेंद्र शर्मा, ओपी सोनी, लायन आर.एम. ओस्तवाल सहित अनेक क्लब सदस्यों ने भाग लिया।