उदयपुर। गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में षुक्रवार को मिस फ्रेषर्स का रंगारंग आयोजन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व विभिन्न चरणों की प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हुआ। घोशित परिणामों के तहत धन्वी पड्या को मिस पनिहारिन को ताज पहनाया गया। प्रथम उपविजेता निकिता गहलोत तथा द्वितीय उपविजेता नाजनीन सिद्दीक रही। कृतिका गहलोत व टीना जैन को सांत्वना पुरस्कार दिये गये।
सांस्कृतिक समिति प्रभारी डाॅ. मीनल कोठारी ने बताया कि महाविद्यालय रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विष्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. इन्द्रवद्र्वन त्रिवेदी थे। अध्यक्षता के. एस. गिल ने की तथा गेस्ट आॅफ आॅनर गुरू सिंह सभा प्रमुख डी. एस. पाहवा थे। विषिश्ट अतिथि स. महेन्द्रपाल सिंह लिखारी, स. अमरपाल सिंह पाहवा व स. सतनाम सिंह थे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ व छात्रासंघ अध्यक्ष पूजा मेनारिया, सांस्कृतिक सचिव अर्पिता मेनारिया ने किया। प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले चरण में प्रतिभागियों द्वारा सजे-धजे सांस्कृतिक परिधानों में केट वाॅक किया तथा परिचय दिया। दूसरे चरण टेलेन्ट राउण्ड में प्रतिभागियों ने अपनी रूचि अनुसार प्रतिभा व कला का परिचय दिया तथा तीसरे चरण प्रष्नोत्तरी राउण्ड हुआ जिसमें निर्णायकों द्वारा पूछे गए प्रष्नों के उत्तर प्रतिभागियों ने दिए। घोशित परिणामों के तहत धनवी पण्ड्या मिस फ्रेषर्स चयनित हुई। प्रथम उपविजेता निकिता गहलोत व द्वितीय उपविजेता नाजनीन सिद्दीक को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ. पल्लवी मेहता, डाॅ. भावना मेहता व श्रीमती निषा राठौड़ थी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आई. वी. त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान में प्रतिभाओं में मौलिकता के दर्षन हो रहे है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं में परस्पर समन्वय व सांमजस्य स्थापित होता है। उच्च षिक्षा के क्षेत्र में पदार्पण करने वाली छात्राओं का मनोबल भी बढ़ता है।
सांस्कृतिक समिति प्रभारी डाॅ. मीनल कोठारी, श्रीमती अनिता पालीवाल, डाॅ. अनुराधा मालवीय, श्रीमती विनिता वर्मा, श्रीमती हर्शिता जैन व डाॅ. सपना जैन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रेखा तिवारी, दर्षना षक्तावत, याषी व्यास ने किया व धन्यवाद उपाचार्या डाॅ. अनुज्ञा पोरवाल ने ज्ञापित किया।