उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी लेडीज सर्किल 125 ने एलसी अंतर्राष्ट्रीय प्रेसीडेंट सर्कलर केनज़ा सबिही ने आरजेएसएस परियोजना के तहत रेखा नामक गरीब महिला को रोजगार सृजन के लिये सिलाई मशीन भेंट की।
सर्किल की चेयरपर्सन शबनम तोबवाला ने बताया कि रेखा अपने एक वर्ष के बच्चें के साथ परीक्षा की तैयारी कर रही लेकिन अभावों में जिदंगी जीने वाली रेखा को आजीविका के लिये एक सिलाई मशीन की दरकार थी जिसे सर्किल ने पूरा किया। अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की। इस अवसर पर केनजा ने सर्किल 125 द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो से अभिप्रेरित हो कर साढ़े ग्यारह जार रूप्यें की राशि सेवा कार्यो के लिये दी।