पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय के माईनिंग संकाय के द्वितीय वर्ष के छात्रों को देलवाड़ा मार्बल प्रा. लि. माईन्स का औधोगिक भ्रमण करवाया गया। जहां माईन्स निदेशक शरद कटारिया द्वारा विद्यार्थियों को माईन्स की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली समझाई गई।
जैसे किस प्रकार मार्बल को माईन्स से मशीनों के द्वारा कटिंग करके निकाला जाता है व इसके बाद में ब्लाॅक को स्लाइस में कटिंग कर उसमें उपस्थित दरारों को केमिकल द्वारा किस प्रकार भरा जाता हैं व अन्त में पाॅलिश कैसे किया जाता हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री कटारिया जी ने अपनी माईन्स के मार्बल के उत्पादन व मार्बल की विभिन्न ग्रेडों के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया। उन्होनंे खनन में प्रयुक्त उपकरणों (जैसे कि डेरिक क्रेन, ड्रिलिंग मशीन, वायर शाॅ कटिंग मशीन, एल.टी.फोर, जे.सी.बी आदि)के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई। व्याख्याता श्री हेमन्त वैष्णव जी के निर्देशन में यह औद्योगिक भम्रण करवाया गया।