उदयपुर। ऐश्वर्या काॅलेज आॅफ एज्युकेशन संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया। जिसके तहत जिसमें विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 85 प्रतिभावान बालक विद्यार्थियों को एश्वर्या बालक सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
उक्त दिवस डाॅ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जन्मतिथि पर मनाया जाता है। डाॅ. कलाम को विद्यार्थियों से बेहद लगाव था और उनका मुख्य रुझान अध्यापन की ओर था उन्हीं की याद में यह दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम में ऐश्वर्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों नेे रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन प्रीति सौम्य ने किया एवं वंदन पंड्या लक्षित ने गीत गाया, दीक्षा ने नृत्य की प्रस्तुती दी।
ऐश्वर्या महाविद्यालय विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करता रहा हैं जो प्रशंसनीय है। इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. ए.एन. माथुर, प्राचार्य श्री डी.एस.चुण्डावत एवं उपप्राचार्या श्रीमती रक्षा शर्मा एवं शमील शेख उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन शिवदत्त ने किया।