उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय इंटर डीपीएस फुटबाल टूर्नामेन्ट, जोन 5 व 7 (छात्र वर्ग) का पारितोषिक वितरण के साथ समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
विद्यालय के खेल प्रभारी डा. गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दौर में सेमी फाईनल मुकाबले में डी.पी.एस भोपाल नीलबाड़ ने ईस्ट बैंगलोर को एवं नवीं मुम्बई ने जयपुर को हराकर फाईनल में अपना स्थान हासिल किया। अंतिम रोमांचक मुकाबले में डीपीएस भोपाल टीम ने ट्राई बे्रकर में डीपीएस नवीं मुम्बई को हराया। हार्डलाईन मैच में डीपीएस बैंगलोर ने अत्यंत ही रोमांचक मुकाबले में अंतिम 2 मिनट मे गोल दाग कर अपनी टीम को विजयी बनाया। प्रतिभागी टीम में से डीपीएस सूरत टीम को बेस्ट मार्चपास्ट की ट्राॅफी से सम्मानित किया। इसी सन्दर्भ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डीपीएस बैंगलोर ईस्ट के श्रेयस को उत्कृष्ट खिलाड़ी तथा नवी मुम्बई के गोल कीपर वेदान्त यादव को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के पुरूस्कार से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि महेन्द्रसिंह शेखावत (सी.टी.आई, रेल्वे व पूर्व भारतीय बास्केटबाल कप्तान एवं कोच), मेंबर आफ मैनेजमेन्ट अपूर्वा अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवारिया व प्रधानाध्यापक राजेश धाभाई ने सभी विजेता टीमों को हार्दिक बधाई देकर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।