उदयपुर। मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजेश कुमार कश्यप ने उदयपुर सिटी स्टेशन का निरीक्षण किया जिसके अंतर्गत उन्होंने स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, पिट लाइन, वाशिंग लाइन, आर पी ऍफ़ बेरक, मेकेनाइजड लांड्री आदि स्थानों पर सफाई व्यवस्था व सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा।
वहां कार्य कर रहे कर्मचारिओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और उपस्थित अधीनस्थ अधिकारिओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उदयपुर सिटी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक कश्यप ने उदयपुर स्टेशन स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधाओं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने उदयपुर स्टेशन पर जारी अन्य गतिविधियों से मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया।