उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित किये जा रहे नवरात्रि महोत्सव-2018 में महिलाओं ने मेवाड़ी पाग पहनकर कर हाथों में रंग-बिरंगी मटकियंा लेकर फिल्मी गीतों पर दर्शनीय गरबा किया।
इस श्रृख्ंाला मे पुरूष,युवा एवं वृद्ध भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने पारम्परिक वेशभूषा में डंाडियें खेलकर माता के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। पुरूष एवं युवक-युवतियों ने डीजे साउण्ड पर बज रहे फिल्मी गीतों व भजनों पर थिरकने में पभ्दे नहीं रहे।
संगठन के अध्यक्ष भरत बाहेती ने बताया कि आज अंतिम दिन गोपाल काबरा एवं दामोदर खटोड़ थे जिन्होंने आज विजेताओं को बम्पर पुरूस्कार प्रदान किये। अंतिम दिन गरबा शुरू होने से पूर्व मां अम्बे की भव्य आरती की गई।