उदयपुर। आगामी विधानसभा मे अगर अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि को विधायक की दावेदारी के लिए टिकीट नही मिलता तो समाज सभी राजनेतिक दलो का बहीष्कार करेगा। ऐसे मे समाज अपने प्रतिनिधि को उतरेगा जिसका खामियाजा राजनेतिक दलो का भुगतना पडेगा। अग्रवाल समाज ने सर्व सम्मति से यह फैसला करते हुए अपने इस निर्णय को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।
मीडिया के सामने एक संयुक्त बयान देते हुए श्री अग्रवाल वैष्णव समाज के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल, श्री प्रवासी अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष रामचन्द्र अग्रवाल, श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, श्री धानमंडी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, अग्रवाल समाज के प्रवक्ता नारायण अग्रवाल सहित पांचो पंचायतो के महासचिव क्रमशः संजय अग्रवाल (कानूंगा), राजेश अग्रवाल, शिव प्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल एवं जगदीश चन्द्र भण्डारी ने कहा कि अग्रवाल समाज वर्षाे से राजनीति उपेक्षा का शिकार हुआ है। लेकिन किसी भी राजनैतिक दल ने समाज के किसी भी प्रतिनिधि को मेवाड विधानसभा क्षैत्र मे विधायक की दावेदारी से अछूता ही रखा है।
अब समाज ने सर्व सम्मित से यह निर्णय किया कि सिलसिला यही समाप्त होना चाहीये। इसके लिए राजनैतिक दल या तो अग्रवाल समाज की नेतृत्व क्षमता को स्वीकार कर उन्हे प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व प्रदान करे अन्यथा समाज सभी राजनैतिक दलो एंव उनके द्वारा घोषित प्रत्याशीयों को बहिष्कार करते हुए अग्र समाज के प्रतितिधि को चुनावी दंगल मे उतारेंगे।
समाज की लगातर हो रही बैठको मे विशेष रूप से उदयपुर विधानसभा क्षैत्र के लिए अग्र बन्धुओं ने वर्तमान मे मेवाड़ मे एक मात्र पदासीन राजनेता नगर परिषद डूंगरपुर के सभापति के.के. गुप्ता की राजनैतिक दक्षता, निपुणता, दूरदर्शिता व आदिवासी बाहूल्य क्षैत्र डूंगरपुर के किये गये कायाकल्प की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हे उदयपुर विधानसभा मे सर्व सम्मत अग्र उम्मीदवार के रूप मे टिकिट दिये जाने की मांग उठाई है।
प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि आसन्न चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपनी रणनीति तय करने एवं समाज द्वारा विधानसभा चुनाव मे सर्वमान्य प्रतिनिधि उतारने एवं अन्य सभी समाज का सहयोग प्राप्त करने हेतु समस्त अग्रवाल समाज की कार्यकारीणी, युवा एवं महिला समितियां व गणमान्य अग्रबन्धुओं की हर रोज चुनावी बैठके हो रही है। पांचो समाज की महिला समिति की अध्यक्ष एवं महामंत्री के रूप में वीणा अग्रवाल, कुसुम मेड़तिया, रश्मि गोयल, शैलजा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, नीतु गुप्ता, गीता अग्रवाल, मंदाकिनी गर्ग, रमा मित्तल, लीना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, अंजना अग्रवाल तथा सभी पंचायतों के पदाधिकारी के रूप मे के.एम. जिंदल, विनोद मेडतिया, सुरेश अग्रवाल, रामचन्द्र सिंघल, संजय सिंघल, नागरमल अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र बंसल, दीपक बंसल, सुनील अग्रवाल, गौरव बंसल, रविकान्त पोद्दार, राकेश गर्ग, गजेन्द्र अग्रवाल, अशोक सिंघल, मुकेश अग्रवाल, सी.पी. बंसल, दिनेश बंसल भी मौजूद रहे।